Ratlam News : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

centralvoicenews

30/05/2025

  • रतलाम मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा
  • अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
  • महाराष्ट्र और उज्जैन में भी कर चुके हैं चोरियां
  • मंदिर को ही बनाते थे निशाना
  • इंदौर के रहने वाले है दोनो बदमाश
  • रतलाम में हाल ही में तीन मंदिरों को बनाया था निशाना
  • सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद
  • एसपी रतलाम अमित कुमार ने किया खुलासा

रतलाम | पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले अंतर राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा है । जो इंदौर के रहने वाले हैं। यह बदमाश महाराष्ट्र और उज्जैन सहित प्रदेश के कई शहरों के मंदिरों का निशाना बना चुके हैं। सबसे पहले यह बदमाश चोरी वाले शहर में पहुंचकर बाईक चुराते हैं। और इस चोरी के बाइक से मंदिरों में चोरी करते हैं ताकि चोरी की बाइक पकड़ाने पर बच सके। ये चोर मंदिरों को निशाना इसलिए बनाते थे कि वहां कोई रोक-टोक करने वाला नहीं होता था।

इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रतलाम– इंदौर के बीच ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद यह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । पुलिस ने चोरो से ₹1 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण जप्त किए हैं । रतलाम एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

Leave a Comment