सीएम डॉ मोहन यादव ने महिलाओं के लिए जिन पिंक टॉयलेट की शुरुआत की थी वो अब हो रही कबाड़ा,गेट बंद होने से नहीं हो रहा उपयोग
नर्मदापुरम | जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पिछले माह हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिलाओं के लिए पुरानी बसों से आधुनिक पिंक टॉयलेट की शुरुआत की है थी जिससे पचमढ़ी में आने वाली पर्यटक महिलाओं को सुविधाएं मिल सके पर तब से अब तक यह पिंक टॉयलेट सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
अभी नागद्वारी मेला चल रहा है महाराष्ट्र ओर अन्य प्रदेशों से नागद्वार के दर्शन करने लाखों महिला श्रद्धालु आती है। जिन्हें पहाड़ी इलाकों में शौच आदि करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस सुविधा की शुरुआत की थी पर अभी तक इसका संचालन नहीं हो सका है। जिससे यह रखे रखे कबाड़े में तब्दील हो रही है।