MP News : घर के अंदर 10-10 फिट के दो बड़े सांप कर रहे थे लड़ाई, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

centralvoicenews

घर के अंदर थे 10-10 फिट के दो सांप कर रहे थे लड़ाई, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

नर्मदापुरम | जिले के ग्राम मोतिया साकेत में एक घर से दो सांपों का रेस्क्यू किया गया है। इन सांपों की लंबाई लगभग 10 फिट है। जब रेस्क्यू टीम यहां पहुंची तो उन्होंने जो नजारा देखा वो अद्भुत था ये दोनों सांप आपस में लड़ाई कर रहे थे,काफी देर तक इनकी लड़ाई चली ओर फिर सर्प मित्र अमन सागोरिया ने टीम के साथ मिलकर सांपों का रेस्क्यू किया हालांकि यह सांप नॉन वेनेमस होते है। पर खतरे को देखते हुए उन्हें दूर जंगल में रिलीज कर दिया गया है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment