- रतलाम मंडल के दौरा पर आये महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे विवेक कुमार गुप्ता
- सिंहस्थ सहित अन्य कार्यों का लिया जायजा
उज्जैन । महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री विवेक कुमार गुप्ता 16 जुलाई, 2025 को रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन का दौरा कर उज्जैन में 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों एवं अन्य कार्यों का जायजा लिए । इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ ही निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अवंतिका कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिंहस्थ-2028 के लिए मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन व अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे को बताया गया।
महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की माननीय सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया के साथ बैठक के दौरान उज्जैन क्षेत्र से संबंधित रेलवे की योजनाओं एवं सिंहस्थ से संबंधित कार्यों की चर्चा हुई । महाप्रबंधक गुप्ता ने उज्जैन यार्ड में जारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही सिंहस्थ के मद्देनजर उन्होंने उज्जैन, विक्रमनगर, पिंगलेश्वर, चिंतामन गणेश व नईखेड़ी स्टेशनों का निरीक्षण भी किया।
दरअसल जीएम विवेक कुमार गुप्ता बुधवार को मुंबई से सुबह 7.30 बजे अवंतिका एक्सप्रेस में लगे स्पेशल कोच से उज्जैन पहुंचे थे। यहां आकर उन्होंने सबसे पहले श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। दर्शन के बाद वे सीधे स्टेशन पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने स्टेशन के एंट्री-एक्जिट सहित नए प्लेटफॉर्म नंबर 7 सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जीएम गुप्ता ने नए प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर यात्री सुविधाएं देखी, इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 6, 8 व 1 का भी निरीक्षण किया। Relway News उन्होंने निरीक्षण के वक्त साथ चल रहे रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सिंहस्थ के लिए उज्जैन स्टेशन पर जुटाई जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली।
वहीं रेलवे स्टेशन के कांफ्रेंस हॉल में सांसद अनिल फिरोजिया ने जीएम गुप्ता से करीब आधे घंटे चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन व आसपास के स्टेशनों पर रेलवे सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी हैं। सांसद ने उज्जैन आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण यहां यात्री सुविधाएं और नई ट्रेनों को उज्जैन स्टेशन से जोडऩे का कहा। खासकर इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रेन सुविधाएं बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।