कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने दिया संदेश – गीला और सूखा कचरा अलग करें, उज्जैन को बनाएं स्वच्छता में नंबर 1
उज्जैन । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने नागरिकों को कचरा सेग्रीगेशन का महत्व बताया। कलेक्टर बंगले से उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया सिंह के साथ गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालकर यह संदेश दिया कि हर नागरिक को घर से ही कचरे का सही वर्गीकरण करना चाहिए।
कलेक्टर ने स्वयं नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में चार प्रकार के कचरे का पृथक्करण कर सांकेतिक रूप से जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालेंगे, तो न केवल कचरा प्रबंधन आसान होगा बल्कि स्वच्छता अभियान को भी मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने उज्जैन वासियों से अपील की कि सभी अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करें और नगर निगम की गाड़ियों में उसी रूप में डालें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी ही उज्जैन को एक बार फिर स्वच्छता में नंबर 1 बनाएगी।