छतरपुर | बुंदेलखंड में लगातार बारिश फिर सुरु हुई जगह जगह नदी नाले फिर से उफान पर है जिसमे छतरपुर जिले में अत्यधिक बारिश दर्ज की गयी है कल सुबह से ही बारिश लगातार हो रही है जिससे उर्मिल नदी भी उफान पर है जिसको देखते हुए सिंगपुर बांध 3 गेट रात में खोले गए वही रनगुवां बांध में भी पानी की आवक ज्यादा हुई है क्षेत्रतीय विधायक अरविन्द पटेरिया ने दूरभाष के माध्यम से रनगुवां बांध के आस पास की जनता और बांध के कर्मचारीयों से देर रात बांध का जायजा लिया और आज सुबह 4 बजे रनगुवां बांध के टोटल 12 गेट खोले गए है |