उज्जैन, 13–14 नवंबर 2025 राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा रूपांतरण स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से दो दिवसीय ऊर्जा उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने रेकी उपचार पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रायोगिक रूप से इस उपचार पद्धति से अवगत कराया।
रेकी पद्धति के माध्यम से प्रतिभागियों ने —
-
शरीर में प्रवाहित प्राण ऊर्जा को अनुभव किया,
-
ऊर्जा प्रवाह के प्रति जागरूकता प्राप्त की,
-
तथा मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक संतुलन हेतु ऊर्जा के उपयोग के तरीक़े सीखे।
विद्यार्थियों की भागीदारी
विभाग के विद्यार्थियों ने सामुदायिक जुड़ाव गतिविधि के अंतर्गत यह ऊर्जा-साधना पद्धति सीखकर स्वयं के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी अनुभव किए हैं, जैसे —
-
आत्मविश्वास में वृद्धि
-
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
-
मानसिक शांति और ऊर्जस्वित बने रहना
मार्गदर्शन
इस शिविर को रूपांतरण संस्था के प्रशिक्षकों —
राजीव पाहवा,
श्रीमती सखा पाहवा,
सुश्री मेनका कुरील
तथा सुश्री बरखा कुरील
के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।