त्रिवेणी कॉलोनी में अनोखा गरबा – भारतीय सेना और क्रिकेट टीम की जीत को किया समर्पित
उज्जैन । नवरात्रि के दौरान जहां शहरभर में गरबों की धूम है, वहीं त्रिवेणी कॉलोनी में नवदुर्गा उत्सव समिति ने गरबे को अनोखे रूप में प्रस्तुत किया।
यहाँ गरबा सिर्फ धार्मिक भक्ति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देशभक्ति के रंगों से भी सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों का स्वागत किया गया और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत तथा ऑपरेशन सिंदूर को भी गरबे की थीम बनाया गया।
कॉलोनीवासी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और माता रानी की आराधना के साथ-साथ देश और सैनिकों को भी याद किया।
इस विशेष गरबा आयोजन ने भक्ति और देशभक्ति दोनों का संगम प्रस्तुत कर माहौल को यादगार बना दिया।