उज्जैन । महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में परंपरागत उमा सांझी महोत्सव 2025 का शुभारंभ आज घट स्थापना के साथ हुआ। महोत्सव अश्विन कृष्ण एकादशी से प्रारंभ होकर अश्विन शुक्ल द्वितीया तक आयोजित होगा।
प्रथम दिवस पर पुजारी घनश्याम शर्मा ने वैदिक विधि से घट स्थापना एवं पूजन संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी तथा मंदिर के विद्वान पुरोहित — लोकेंद्र गुरु, शैलेन्द्र गुरु, भूषण गुरु, नीरज गुरु एवं विश्वास गुरु सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।