Ujjain News : दिल्ली से लापता नाबालिग उज्जैन में मिला, देवास गेट पुलिस ने किया सुरक्षित दस्तयाब

centralvoicenews

उज्जैन। थाना देवास गेट पुलिस ने दिल्ली से लापता एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक को बस स्टैंड क्षेत्र से सुरक्षित दस्तयाब किया।

घटना

08 सितंबर को सर्किल ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि देवास गेट बस स्टैंड के पीछे एक नाबालिग बालक असहाय एवं घबराई अवस्था में खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और बालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने लाई।

पहचान पूछने पर बालक ने अपना नाम दिशांत पिता शंभुदयाल, निवासी मंडौली गाँव, हर्ष विहार, दिल्ली बताया। उसने स्वीकार किया कि वह बिना बताए घर से उज्जैन आ गया है।

पुलिस की कार्यवाही

थाना देवास गेट पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बालक को भोजन-पानी उपलब्ध कराया तथा स्नेहपूर्वक बातचीत कर उसकी जानकारी जुटाई। बाद में परिजनों से संपर्क कर उसकी बात कराई गई। दिल्ली के थाना हर्ष विहार पुलिस से भी पुष्टि की गई कि बालक वही है जिसकी गुमशुदगी दर्ज है।

वर्तमान में दिल्ली पुलिस को विधिवत सूचना भेज दी गई है और परिजन उज्जैन पहुँच रहे हैं। आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण कर बालक को उन्हें सौंपा जाएगा।

सराहनीय भूमिका

नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब करने में निरीक्षक अनिला पाराशर, उपनिरीक्षक प्रतीक यादव (साइबर सेल), सउनि राधेश्याम भाभर, आरक्षक विनोद कुमार, मनीष सिंह तथा एफ.आर.वी. चालक अनिल कछावा का विशेष योगदान रहा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment