बड़वानी। जिले के पलसूद के पास नदी में बह जाने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक समेत नदी में बह गए थे। सूचना मिलते ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और आखिरकार दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
मृतकों की पहचान दिलसिंग (निवासी सिदड़ी) और राहुल (निवासी रेलावती) के रूप में हुई है। एक युवक की जेब से मोबाइल भी बरामद हुआ, जिससे पहचान की पुष्टि हुई।
दोनों शवों को बरामद कर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र, पलसूद लाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पलसूद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।