Ujjain News : परशुराम जयंती पर उज्जैन में निकला भव्य ध्वज चल समारोह, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

centralvoicenews

उज्जैन। बीते दिनों उज्जैन में भगवान परशुराम जयंती का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने भगवा ध्वजों के साथ भव्य ध्वज चल समारोह का आयोजन किया। यह समारोह महाकाल घाटी से आरंभ हुआ और गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सती गेट जैसे शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ टावर चौक पहुंचा।

चल समारोह के दौरान गोपाल मंदिर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं नगर निगम की पूर्व अपर आयुक्त आदित्य नागर की उपस्थिति में “शिव गण वाहिनी” का गठन किया गया। समाज के लोगों को भगवा ध्वज वितरित किए गए और पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया गया।

इस आयोजन के दौरान एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब समारोह गोपाल मंदिर से आगे बढ़ गया, तब आदित्य नागर ने स्वयं झाड़ू उठाकर सड़कों पर गिरे पुष्पों को समेटा और स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्य ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो आदित्य नागर ने कहा, “मैं नगर निगम में रहा हु, इसलिए जनता हूं कि स्वच्छता का क्या महत्व है। यह आयोजन हमारी ओर से रखा गया था और अगर इसके कारण कहीं गंदगी फैली है तो उसे साफ करना हमारा दायित्व है। मेरा उद्देश्य यह है कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे तो न सिर्फ हमारा शहर, बल्कि पूरा देश स्वच्छ बन सकता है।”

वीडियो देखें —

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment