उज्जैन: पठानी ब्याज से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
उज्जैन | मध्य प्रदेश के तराना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा ज़हर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि पठानी ब्याज के दबाव और मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया। आरोपियों में साहिल हेला और उसका भाई आफताब शामिल हैं।
ज़हरीला पदार्थ निगलने के बाद उज्जैन रेफर
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुंडली तराना निवासी अभिषेक पिता प्रकाश मालवीय ने 31 मार्च को ज़हरीला पदार्थ खा लिया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर स्थिति में उज्जैन के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
1400 रु. के बदले 300 रु. प्रतिदिन सूद!
परिजनों का कहना है कि अभिषेक ने आरोपी साहिल हेला से 1400 रुपये उधार लिए थे, लेकिन समय पर पैसा ना लौटा पाने पर साहिल ने उस पर 300 रुपये प्रतिदिन ब्याज का दबाव बनाना शुरू किया। इस दौरान उसका भाई आफताब भी अभिषेक को लगातार परेशान कर रहा था, जिससे मानसिक रूप से टूटकर अभिषेक ने जान दे दी।
मोबाइल चैट व ऑडियो पुलिस को सौंपे
मृतक के परिजनों ने मोबाइल में मौजूद चैट्स और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंपे हैं। परिजनों का दावा है कि इन साक्ष्यों से प्रताड़ना की पुष्टि होती है। 6 अप्रैल को तराना पुलिस ने मृतक के पिता और भाई के बयान दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है।
“पहले भी उधार लेकर लौटाया था पैसा”
मृतक के पिता प्रकाश मालवीय ने बताया कि साहिल ने पहले भी अभिषेक को उधार दिया था, लेकिन जब परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो मां ने वह रकम लौटा दी थी और आगे से पैसे ना देने की सख्त हिदायत दी थी। बावजूद इसके साहिल ने पुनः उधार देकर सूद वसूलने का खेल शुरू कर दिया।