उज्जैन सहित प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर खुलेगा चिड़ियाघर और वन्य प्राणी सरंक्षण केन्द्र,
होली मिलन समाहरोह के दौरान मुख्यमन्त्री ने शहर को दी सौगात,
अमृत 2 प्रोजेक्ट के तहत 475 करोड़ रुपए के कार्यो का किया भूमि पूजन,
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ता और साधु संतों के साथ होली खेली। उसके बाद वे रात्रि में कालिदास अकादमी पहुंचे। जहां शहर के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर होली मिलन समाहरोह में शामिल हुए। इस दौरान अलग-अलग सामाजिक संगठनों के प्रमुख व शहर के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा की अमृत टू प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने ₹475 करोड रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया है। इसके साथी उज्जैन सहित प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय पर चिड़ियाघर और वन्य प्राणी संरक्षण केंद्र खोले जाएंगे।