खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की गई
उज्जैन | जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही की जाती है। गुरुवार,31 जुलाई को जैन नमकीन उज्जैन से नमकीन सेव, नमकीन मिक्चर, नमकीन चिवड़ा के नमूनें, जैन नमकीन केन्द्र फ्रीगंज उज्जैन से कचैरी का नमूना, सरोवर रेस्टोरेंट फ्रीगंज उज्जैन से नमकीन पपड़ी का नमूना, राजकुमार रेस्टोरेंट शंकु मार्ग, उज्जैन से आटा एवं घी के नमूनें, बेकर्स कैफे फ्रीगंज उज्जैन से ब्रेड का नमूना, राजकुमार रेस्टोरेंट दुर्गा प्लाजा उज्जैन से तुअर दाल एवं बटर पनीर मसाला सब्जी का नमूना, होटल सांई दरबार, होटल सांई पैलेस से आलू की सब्जी एवं बाफला, बर्गर कम्पनी काॅसमास माॅल से गोली सोड़ा के नमूनें लिये जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। सरोवर रेस्टोरेंट पर स्वच्छता पर्याप्त नहीं होने पर, कर्मचारियों द्वारा केप एपरिन नहीं पहनना, कर्मचारियों का मेडिकल नहीं पाये जाने, पेस्ट कंट्रोल न पाये जाने से नोटिस जारी किये गये।