उज्जैन। रेलवे ने उज्जैन स्टेशन और यार्ड पर रिमॉडलिंग कार्य शुरू कर दिया है। इस कारण उज्जैन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 52 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वहीं 4 ट्रेनें 15 अक्टूबर तक पूरी तरह निरस्त और 12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।
रेलवे के अनुसार, उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 को इंदौर एवं भोपाल साइड से जोड़ने के लिए यह काम किया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
निरस्त ट्रेनें:
-
19341 नागदा–बीना एक्सप्रेस
-
19342 बीना–नागदा एक्सप्रेस
-
69214 इंदौर–उज्जैन पैसेंजर
-
69213 उज्जैन–इंदौर पैसेंजर
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:
कुल 12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं या उनके शुरुआती/समाप्ति स्टेशन में बदलाव किया गया है।
जैसे— 69231 उज्जैन–चित्तौड़गढ़ पैसेंजर (11 से 15 अक्टूबर तक) उज्जैन से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के बीच निरस्त रहेगी और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज से संचालित होगी।
कई ट्रेनें अब फतेहाबाद, मक्सी या पिंगलेश्वर से संचालित होंगी।
मार्ग परिवर्तन वाली प्रमुख ट्रेनें:
-
बीकानेर–शिरडी एक्सप्रेस अब सवाई माधोपुर, सोगरिया, गुना, बीना, भोपाल मार्ग से चलेगी।
-
भगत की कोठी–बिलासपुर एक्सप्रेस भी सवाई माधोपुर, गुना, बीना, भोपाल मार्ग से संचालित होगी।
-
बीकानेर–बिलासपुर एक्सप्रेस इसी बदले हुए मार्ग से चलेगी।
पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि शिरडी और बिलासपुर से वापसी में भी ट्रेनें यही मार्ग अपनाएंगी।