Unhel News : शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उन्हेल में छात्रों को सायकल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

centralvoicenews

सायकल पाकर बच्चे खुश हुए

उन्हेल | शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उन्हेल में छात्रों को सायकल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 70 बच्चों को निशुल्क सायकल वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन,मुख्य अतिथि नग रपरिषद के अध्यक्ष शांतिलाल हलकारा ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या पूजा मिमरोट ने किया। कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश विपट, दिलीप मोदी, मंगेश वर्मा, नंदराम धाकड़, दिलीप मेहता, दशरथ आंजना,रामेश्वर आंजना, तेजुलाल जटिया, माया टेलर, महेश बैरागी, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भालचंद्र विपट ने किया आभार प्राचार्या श्रीमती पुजा मीमरोट ने माना। इस अवसर पर पार्षद चंदरलाल चौहान,नागेश माली, मयूर जैन, दीपक पाल, श्याम मालवीय,जोरावरसिंह राजपूत, नंदकिशोर नदेड़ा सूजान गन्धर्व (बंशी )कन्हैयालाल धाकड़, गोविंद सलित्रा, पप्पू शर्मा, कमल आंजना सुरजा खेड़ी, कमल आंजना रूपाखेड़ी कैलाश मोड़ावत हटेसिंह चौधरी राहुल बैरागी,पवन सांखला,नीरज खमोरिया, विक्रम धानक आदि जन मौजूद थे

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment