उज्जैन। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने मंगलवार रात करीब 12 बजे अचानक टॉवर क्षेत्र स्थित चौपाटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौपाटी परिसर में अत्यधिक गंदगी पाई गई, ठेलों पर डस्टबिन उपलब्ध नहीं मिले तथा निर्धारित समय के बाद भी चौपाटी चालू रहने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।
आयुक्त ने सभी फूड ठेला संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि—
प्रत्येक ठेला संचालक अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन का उपयोग करें।
डस्टबिन के अतिरिक्त कहीं भी कचरा न फेंके।
नियमों का पालन न करने पर जुर्माना कार्रवाई के साथ ठेला संचालन पर रोक लगाई जाएगी।
साथ ही आयुक्त ने स्वास्थ्य निरीक्षक बंटी लोट को निर्देश दिए कि प्रतिदिन चौपाटी का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि गंदगी न फैलाई जाए और डस्टबिन का सही उपयोग हो रहा है। गंदगी पाए जाने पर संबंधित ठेला संचालक पर जुर्माना कर, उसका ठेला एक दिन तक बंद रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार भी मौजूद रहे।