Ujjain News : उज्जैन में 15 अप्रैल से एक दिन छोड़कर होगी जल प्रदाय

centralvoicenews

08/04/2025

उज्जैन । शहर में पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को महापौर  मुकेश टटवाल ने गंभीर बांध का निरीक्षण किया। उनके साथ जल कार्य समिति प्रभारी  प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त  संदीप शिवा एवं कार्यपालन यंत्री  केदार खत्री भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में गंभीर बांध में 790 एमसीएफटी पानी संग्रहित है, जिससे आगामी 70 दिनों तक शहर में पेयजल आपूर्ति की जा सकती है। समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल से दक्षिण क्षेत्र में तथा 16 अप्रैल से उत्तर क्षेत्र में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा।

महापौर ने निर्देश दिए कि शहरवासियों को पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पूरी क्षमता से जल सप्लाई की जाए। साथ ही, पानी के अपव्यय को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए। निगम की यह योजना गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

वीडियो न्यूज़ देखें–

Leave a Comment