सेट्रल वॉइस न्यूज़, नई दिल्ली/उज्जैन। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बिग बॉस और अन्य ओटीटी शो पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में बढ़ती अश्लीलता और विवाद समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं। सांसद ने सरकार से ऐसे कार्यक्रमों को प्रतिबंधित करने या उनके प्रसारण पर सख्त नियंत्रण रखने का आग्रह किया।
बिग बॉस पर निशाना:
सांसद ने कहा कि बिग बॉस और इसी तरह के शो परिवारों के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। शुरुआत में यह एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन अब इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर काफी बढ़ गया है। शो में गाली-गलौच, आपत्तिजनक व्यवहार और प्रतियोगियों के निजी जीवन को सार्वजनिक रूप से दिखाने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इससे दर्शकों, खासकर बच्चों और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सलमान खान पर टिप्पणी:
सांसद ने शो के होस्ट सलमान खान की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सलमान की लोकप्रियता के कारण शो की पहुंच बहुत बड़ी है, लेकिन वह कभी-कभी विवादित और अश्लील तत्वों को हल्के अंदाज में लेते हैं। इससे दर्शकों को यह संदेश जाता है कि ऐसी घटनाएं सामान्य और स्वीकार्य हैं, जबकि यह समाज के लिए हानिकारक है।
परिवारिक मूल्यों पर खतरा:
फिरोजिया ने कहा कि ऐसे शो समाज में गलत मानसिकता को जन्म देते हैं। बच्चों और किशोरों पर इसका गहरा असर पड़ता है। वे यह मानने लगते हैं कि टीआरपी और शो की सफलता का आधार केवल विवाद और अश्लीलता है। यह हमारे पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों को कमजोर करता है।
सख्त निगरानी की मांग:
सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष और सरकार से निवेदन किया कि बिग बॉस जैसे कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि टेलीविजन चैनलों पर केवल वही कार्यक्रम प्रसारित हों, जो समाज के नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करते हों।
फिरोजिया ने अपील की कि भारतीय टेलीविजन पर सकारात्मक और स्वस्थ कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि समाज और परिवारों पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।