Ujjain News : कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

centralvoicenews

सेट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन | कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।

महेश नगर निवासी पप्‍पु व्‍यास ने आवेदन दिया कि उनकी बेटी के जन्‍म के दौरान उनका नाम गलती से घनश्‍याम व्‍यास लिखवा दिया गया था। नाम परिवर्तीत होने के कारण बेटी का जन्‍म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बड़नगर तहसील के बिसाहेडा निवासी मांगीलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्‍जा किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार बड़नगर को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।पूजा नगर निवासी सुमेधा भटनागर ने आवेदन दिया कि उनके निवास के पास लगा ट्रासंफार्मर घर की ओर झुक गया है जिससे बडी दुर्घटना होने की संभावना है। इस पर अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी उज्‍जैन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।उज्जैन निवासी श्रीमती गंगा बाई ने आवेदन दिया कि वे नगर पालिका निगम में सेवारत थीं ,सेवा निवृत्ति के पश्चात उन्हें ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसी प्रकार कलेक्टर, अपर कलेक्टर  एम एस कवचे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment