उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामघाट पहुंचकर पवित्र शिप्रा नदी में स्नान कर रहे हैं। इसी दौरान एक महिला का सोने का मंगलसूत्र स्नान करते समय सिद्ध आश्रम क्षेत्र में नदी में गिर गया।
सूचना मिलते ही मां शिप्रा तैराक दल के गोताखोरों — दीपक कहार, लियाकत खान और राकेश गोंड — ने तुरंत खोजबीन शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नदी के भीतर से मंगलसूत्र को सुरक्षित निकालकर महिला को सौंप दिया।
महिला ने तैराक दल के प्रति आभार व्यक्त किया।
तैराक दल सचिव संतोष सोलंकी ने बताया कि दल के गोताखोर निःस्वार्थ भाव से निरंतर सेवा दे रहे हैं, ताकि स्नानार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
रामघाट पर तैराक दल की सतर्कता और तत्परता की सभी द्वारा सराहना की जा रही है।