Ujjain News : सार्थक एप का विरोध स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली मौन रैली कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

centralvoicenews

उज्जैन |  न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज सार्थक एप के विरोध में मौन रैली निकाल कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी।

मघ्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों को सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।इसका कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है।इसी के चलते आज न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय से कोठी पैलेस तक पैदल मौन रैली निकाली गई। जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों का कहना था कि सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अघिकांश कर्मचारी फील्ड में रह कर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं। जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है। ऐसे में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में परेशानी होती है। इसी मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी ज्ञापन भेंट किया गया।नाराज़ कर्मचारियों का कहना था कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तों पूरे प्रदेश में एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment