Ujjain News : सम्पत्तिकर में दोगुनी पेनल्टी से बचने के लिए करदाता जुटे, झोन कार्यालय अवकाश में भी खुले

centralvoicenews

सेट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सम्पत्तिकर वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। करदाताओं को दोगुनी पेनल्टी से बचाने के लिए 31 मार्च तक सम्पत्तिकर जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इसी के तहत निगम द्वारा अवकाश के दिनों में भी झोन कार्यालयों को प्रातः 9 बजे से रात तक खोला जा रहा है, ताकि नागरिकों को कर जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शिविरों और झोन कार्यालयों पर उमड़ी करदाताओं की भीड़:
सम्पत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही झोन कार्यालयों और वार्डों में आयोजित शिविरों में करदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में नागरिक अपने सम्पत्तिकर का भुगतान कर रहे हैं ताकि अगले माह से लगने वाली दोगुनी पेनल्टी से बचा जा सके।
 करदाताओं के लिए विशेष सुविधा:

  • आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार सम्पत्तिकर व जलकरदाताओं की सुविधा के लिए झोन कार्यालयों को अवकाश के दिनों में भी खोला गया है।
  • नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां करदाता आसानी से अपना सम्पत्तिकर जमा कर सकते हैं।

 महापौर और निगम अध्यक्ष की अपील:
महापौर  मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक और एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने करदाताओं से अपील की है कि वे 31 मार्च की समय सीमा का लाभ उठाकर अपना सम्पत्तिकर जमा करें।

  • इससे वे दोगुनी पेनल्टी से बच सकेंगे और नगर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे।

 कर जमा करने में हो रही तेजी:
करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन भुगतान की भी व्यवस्था की गई है, जिससे लोग घर बैठे ही कर जमा कर सकते हैं। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना सम्पत्तिकर अदा करें।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment