- रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बड़ा, घाट डूबें,
- नदी के अंदर मौजूद मंदिरों तक पहुंचा पानी,
- प्रशासन हुआ अलर्ट,
- तेज बारिश होने पर होगा बाढ़ का खतरा,
- डेम में पानी नही पहुंचने से पीने के पानी का अभी भी बना संकट,
उज्जैन, शहर में एक और जहां जल संकट की स्थिति बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। घाट डूब चुके है । नदी के अंदर मौजूद मंदिरों तक पानी पहुंच गया है। उज्जैन में अब तक 565 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है अर्थात 22 इंच बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 14 इंच कम है। बावजूद इसके शहर में जल संकट की स्थिति बनी हुई है। शहर में पीने का पानी एक दिन छोड़कर आ रहा है जब कि पूर्व के वर्षों में इस समय रोजाना पानी दिया जाता था। गंभीर डेम की क्षमता 2250 mcft है। जो अभी आधा भी नही भर पाया है। वहीं शहर में आज रुक रुक हुई बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।