Ujjain News : जीतू पटवारी के बयान पर बवाल भाजपा महिला कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध जीतू पटवारी का पुतला जलाया

centralvoicenews

26/08/2025

जीतू पटवारी के बयान पर बवाल
भाजपा महिला कार्यकर्ताओ द्वारा विरोध
जीतू पटवारी का पुतला जलाया

उज्जैन |  मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के शराब पीने को लेकर दिए गए हालिया बयान ने प्रदेश में एक नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान के विरोध में भाजपा की महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई हैं और उन्होंने जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह विरोध प्रदर्शन भाजपा के लोक शक्ति कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम सभापति कलावती यादव के नेतृत्व में महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान बताया और उनके पुतले पर चप्पलें भी मारीं। इस दौरान पटवारी से महिलाओं से माफी मांगने और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग भी की गई। नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि एक तरफ महिलाएं हरतालिका तीज का पावन पर्व निर्जला रहकर अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए मना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस तरह का अपमानजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पटवारी ने जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे न केवल उन महिलाओं का, बल्कि उनके पूरे परिवार का अपमान हुआ है। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिन्होंने जीतू पटवारी के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। इस घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

Leave a Comment