Ujjain News : महाकालेश्वर नगर भ्रमण पर नगर रक्षा समिति व्यवस्था को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई

centralvoicenews

19/08/2025

उज्जैन, महाकालेश्‍वर की भाद्रपद माह की अंतिम व राजसी सवारी सोमवार को पूरे ठाट-बांट और राजसी स्वरूप में निकाली गई। रजत पालकी में विराजित होकर भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमोलीश्वर के स्वरूप में अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले तो सम्पूर्ण उज्जैन नगरी भगवान श्री महाकालेश्‍वर की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठी। चारों दिशाओं में भगवान महाकाल की भक्ति में लीन भक्तो के ने भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए अधीर थे!
मुख्यमंत्री डॉ.यादव की मंशानुरूप राजसी सवारी में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पुष्पवर्षा की गई

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप राजसी सवारी में 500 किलो गुलाब के पुष्प की पंखुडियों से पुष्पवर्षा की गई | यह पुष्प वर्षा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के शहनाई द्वार सलामी के दौरान व रामघाट पर माँ क्षिप्रा के तट पर सवारी के पूजन के दौरान की गई |

रामघाट पर मॉ क्षिप्रा के जल से हुआ श्री महाकालेश्वर भगवान के श्री चंद्रमौलेश्वर व श्री मनमहेश स्वरुप का अभिषेक

भगवान श्री महाकालेश्‍वर की सवारी परम्‍परागत मार्गों से होती हुई रामघाट पहुची। जहा मॉ क्षिप्रा के जल से पालकी में विराजित भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर व हाथी पर विराजमान श्री मनमहेश का अभिषेक व पूजन-अर्चन किया गया| रामघाट पर भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर की पालकी पहुंचने के पश्चात शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव यादव पूजन अर्चन में सम्मिलित हुए। पूजन पं घनश्याम शर्मा ने संपन्न कराया। इसके पश्चात भगवान की पालकी अपने निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना हुई।

सभा मंडप में पूजन-अर्चन के दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक आदि ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन -अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए। आरती उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर ने रजत पालकी विराजमान होकर मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान किया। श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रमुख राजसी सवारी बड़े धूमधाम व उल्लास के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर से नगर भ्रमणपर निकले ओर साथ ही जिला प्रशासन और नगर एवं ग्राम रक्षा समिति ने बाबा महाकाल की हर साल की तरह ही इस बार भी जिला के संयोजक श्री राधेश्याम सांखला जी ग्राम से भारत सिंह सेंगर के नेतृत्व में ओए सभी उज्जैन जिले के थाना संयोजक ओर विशेष रूप से चिमनगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी गजेंद्र पचौरी जी थाना संयोजक विजय गोमे जी के नेतृत्व में नगर रक्षा समिति के सभी सदस्यों ने तन मन अपनी ईमानदारी निष्ठा से कई वर्षों से सवारी की सेवा दी ओर सफल बनाया ओर नगर प्रशासन का आभार माना थाना चिमनगंज के संयोजक द्वारा सभी थाना संयोजक ओर सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा आने वाले दिनों में नगर रक्षा समिति हमेशा जिला प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग के लिए है ,! जीवन केलकर रवि ठाकुर सत्येंद्र शर्मा सुनील तोमर धर्मेंद्र शिल्पी नसीम बावर अरुणा गोमे सीमा सिकरवार सविता सेन अनिता सेन कैलाश सेन पायल मीना साधना ज्योति निकिता गायत्री संध्या जय आदि उपस्थित थे थाना चिमनगंज , संयोजक विजय गोमे, महिला सहलाकर, अरुणा गोमे , सीमा सिकरवार , मीडिया प्रभारी , जितेन्द्र सुनहरे

Leave a Comment