गुर्जर समाज सहित सर्व समाज हुआ लामबंद – जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
घट्टिया, उज्जैन: स्वतंत्रता दिवस के दिन घट्टिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा पर नजरपुर गैस प्लांट के पास किए गए हमले के विरोध में गुर्जर समाज सहित सर्व समाज लामबंद हो गया है।
आक्रोशित समाजजन ने जनपद पंचायत परिसर में हज़ारों की संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज की प्रमुख मांगों में मुख्य रूप से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, घट्टिया में सार्वजनिक जुलूस की अनुमति, और आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शामिल है।
इस मौके पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष रघुवीर सिंह गुर्जर, गुर्जर स्वाभिमान के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, करणी सेना के शैलेन्द्र सिंह झाला सहित कांग्रेस-भाजपा के कई नेता और समाजजन उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी भविष्य भास्कर ने सात दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
समाज की मांग है कि प्रदेश की छवि को सुरक्षित रखने के लिए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।