- उज्जैन पुलिस का एक्शन
- शातिर वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार
- चोरी की 16 बाइक बरामद
पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतार किया है। जिनके पास से चोरी के 16 वाहन जब्त किए गये है। जों इन्होंने अलग-अलग शहरों से चुराये थे। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
शहर में पिछले दिनों से लगातार दुपहिया वाहन चोरी होने की वारदाते लगातार हो रही थी। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आघार पर वाहन चुराने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफतार किया है। जिन्होंने पूछताछ में वाहन चोरी करने की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से 16 चोरी किये गये वाहन जब्त किए हैं। जों इन्होंने अलग-अलग शहरों से चुराये थे। इसके अलावा पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि जब्त किए गये वाहनों की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक है।
बाइट
Ujjain News : पुलिस का एक्शन शातिर वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार चोरी की 16 बाइक बरामद

Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment
Leave a comment