Ujjain | नागपंचमी महा पर्व पर उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी में नागचन्द्रेश्वर के दर्शन में नगर रक्षा समिति की ड्यूटी जिला संयोजक राधेश्याम सांखला जी के अनुसार ओर थाना चिमनगंज के संयोजक विजय गोमे जी ओर सह संयोजक सुनील कुमार तोमर जी द्वारा बहार से आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा ओर दर्शन को। सुगम से करने के लिए कर्क राज पार्किंग पॉइंट पर थाना चिमनगंज के सभी सदस्यों ने हर साल की तरह इस बार भी अपनी नियमित रूप से रात ओर दिन में ड्यूटी करते हुए अपनी ईमानदारी निष्ठा से जिला प्रशासन का सहयोग किया और जिला उज्जैन पुलिस प्रशासन का नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक राधेश्याम सांखला जी ओर थाना प्रभारी चिमनगंज के गजेंद्र पचौरी जी ओर थाना संयोजक विजय गोमे जी ओर सह संयोजक सुनील तोमर जी ओर थाना के सभी सदस्यों के द्वारा सभी ने आभार माना जिसमें अरुणा गोमे सीमा सिकरवार स्वाती सेन गायत्री सेन कृतिका वैष्णव रचना वैष्णव निकिता सूर्यवंशी यतेंद्र शर्मा धर्मेंद्र शिल्पी साधना सोलंकी किशोर चावड़ा मोहित सूर्यवंशी कला चावड़ा आदि सदस्यों ने मिलकर जिला पुलिस का आभार माना |