Ujjain News : पुलिसकर्मियों का विडियो वायरल पांच पुलिस जवान निलंबित गलत नाम से जारी हुआ विडियो

centralvoicenews
  • पुलिसकर्मियों का विडियो वायरल
  • पांच पुलिस जवान निलंबित
  • गलत नाम से जारी हुआ विडियो

उज्जैन | कल चरक अस्पताल के कैदी वार्ड में पुलिस जवानों का एक विडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।इघर एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंच कर उसके नाम से गलत विडियो वायरल करने की शिकायत की है।

बता दें कि कल सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलिस जवान चरक अस्पताल के कैदी वार्ड में एक आरोपी के साथ शराब पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे। विडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इघर आज राहुल सिन्दल नामक युवक पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचा और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव से मिलकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके नाम से उक्त विडियो वायरल किया गया है। जबकि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment