Ujjain News : सांसद अनिल फिरोजिया ने जिले में आये हुवे पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी

centralvoicenews

उज्जैन। कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आंतकी हमले के पश्चात प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पूरे एक्षन मोड के साथ आंतकी देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, राजनायिक संबधों को और कम करना, वाद्या-अटारी बाॅर्डर, जो कि दोनो देषों के बीच इकलौता जमीनी सीमा मार्ग है, उसे बंद कर दिया गया है। और उसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद कर दिया गया है। और उन्हे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा।

इसी क्रम में आज आदरणीय प्रधांनमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री  अमित शाह के निर्देष पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा उज्जैन जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय एवं पासर्पोट कार्यालय पहुचकर उज्जैन पुलिस अधिक्षक से भारत सरकार के आदेश जिसमें 27 अप्रेल तक पाकिस्तान से संबंधित सभी नागरिकों को देश से बाहर निकालना है तथा जिले में कितने पाकिस्तानी नागरिक वीजा लेकर आये है तथा कितनो को देश से बाहर भेजा जा चुका है कि जानकारी प्राप्त की। तथा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को इस आदेश के पालन की निरतंर जानकारी उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया। इस निरक्षण में  फिरोजिया जी के साथ उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल भी उपस्थिति थे।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment