Ujjain News : महाकाल थाने को मिला ISO सर्टिफिकेट, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सम्मानित

centralvoicenews
  • महाकाल थाना ISO सर्टिफाइड

  • CM मोहन यादव ने दिया सर्टिफिकेट

  • उज्जैन को मिला हाईटेक थाना

  • आधुनिक सुविधाओं से लैस थाना

  • पुलिसिंग में नया आयाम

उज्जैन | पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। शहर के सबसे प्रतिष्ठित इलाके महाकाल मंदिर के पास स्थित महाकाल थाना अब मध्यप्रदेश का एक ऐसा थाना बन गया है, जिसे आईएसओ प्रमाणपत्र से नवाज़ा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं ये सर्टिफिकेट थाना प्रभारी को सौंपा।

रामघाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल थाने के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को ISO प्रमाणपत्र सौंपा। यह प्रमाणपत्र थाने की आधुनिक कार्यप्रणाली, नागरिक सुविधा और पारदर्शिता के लिए दिया गया है।

थाने की खास विशेषताएं:

  • 14 आधुनिक हॉल और कमरे

  • थाना प्रभारी का अलग कक्ष

  • पूछताछ कक्ष और लॉकअप

  • सीसीटीएनएस रूम (डिजिटल क्राइम रिकॉर्डिंग सिस्टम)

  • 15 बेड वाला विश्राम कक्ष (बिस्तर और वॉशरूम सहित)

  • बड़ा मीटिंग हॉल और पूरी तरह CCTV निगरानी

महाकाल थाना अब उज्जैन ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के सबसे सुसज्जित और तकनीकी रूप से उन्नत थानों में से एक बन चुका है।

मुख्यमंत्री का बयान

“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भगवान महाकाल की नगरी में सुरक्षा के लिए सबसे आधुनिक थाना बनकर तैयार हुआ है। ISO प्रमाणपत्र मिलना प्रदेश पुलिस के लिए सम्मान की बात है।”

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment