-
उज्जैन में प्रेम विवाह पर खूनखराबा
-
CCTV में कैद हुई हिंसा
-
लड़की के परिजनों ने किया हमला
-
शुभम मालवीय के घर में घुसे हमलावर
-
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
उज्जैन | एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन साल के प्रेम संबंध के बाद शादी करने वाले युवक और उसके परिवार पर लड़की के परिजनों ने बेल्ट और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।
घटना उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की है, जहां शुभम मालवीय और उसकी प्रेमिका ने 11 अप्रैल को बिजासन माता मंदिर में प्रेम विवाह किया। शादी के बाद लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया था, जिससे परिवार वाले नाराज थे।
सोमवार शाम को लड़की के परिजन शुभम के घर पहुंचे। पहले तो विवाद हुआ, लेकिन थोड़ी देर में मामला हिंसा में बदल गया। बेल्ट और डंडों से युवक के पिता पर बर्बर हमला किया गया। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
सीसीटीवी फुटेज की खास बातें:
-
हमला शुभम के घर के बाहर हुआ
-
लड़की के परिवार के 3-4 लोग हथियारों के साथ नजर आए
-
शुभम के पिता को कई बार जमीन पर गिराकर पीटा गया
-
मोहल्ले के लोग डर के मारे घरों में बंद हो गए
पुलिस की कार्रवाई:
चिमनगंज पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।