Ujjain News : पुलिस का घिबली आर्ट पर अलर्ट – साइबर फ्रॉड से बचने की चेतावनी

centralvoicenews
  • घिबली आर्ट का ट्रेंड बना साइबर फ्रॉड का नया हथियार

  • उज्जैन पुलिस का साइबर अलर्ट

  • सावधान! घिबली आर्ट के चक्कर में न गंवाएं डाटा

  • घिबली आर्ट ऐप्स से बचें, हैकर्स की नजर आपके डिवाइस पर

उज्जैन  | सोशल मीडिया पर इन दिनों जापानी एनिमेशन स्टाइल ‘घिबली आर्ट’ का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोग अपने और अपने परिवार के फोटो इस खूबसूरत आर्ट स्टाइल में बदलकर साझा कर रहे हैं। लेकिन इस वायरल ट्रेंड के बीच उज्जैन पुलिस ने साइबर फ्रॉड को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घिबली आर्ट जैसे ट्रेंड्स को साइबर अपराधी आसानी से निशाना बनाते हैं। वे नकली वेबसाइट्स, ऐप्स और फर्जी APK फाइल्स बनाकर लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं।

जैसे ही कोई व्यक्ति इन फर्जी लिंक या ऐप को डाउनलोड करता है, उसका मोबाइल डाटा, बैंकिंग जानकारी, फोटो और कॉन्टेक्ट लिस्ट हैकर्स के पास पहुंच जाती है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान, बल्कि निजी जानकारी के दुरुपयोग का भी खतरा बढ़ जाता है।

एसपी प्रदीप शर्मा की अपील:

  • किसी भी अनजान लिंक या अप्रमाणिक वेबसाइट से ऐप डाउनलोड न करें।

  • केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर का ही उपयोग करें।

  • बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड या निजी तस्वीरें किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को एक्सेस न दें।

  • यदि आपको किसी फर्जी ऐप या लिंक की जानकारी मिले, तो साइबर हेल्पलाइन या पुलिस से संपर्क करें।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment