- 50 लाख रुपए कीमत की 24000 लीटर अवैध शराब पर चली पोकलेन मशीन,
- एसपी ने खड़े रहकर नष्ट करवाई शराब,
- 7 थानों के 107 प्रकरणों के तहत जप्त की गई थी शराब,
- कार्यवाही के दौरान पानी की तरह बहती हुई दिखी शराब,
उज्जैन | अवैध शराब नष्ट करने को लेकर धर्म नगरी उज्जैन में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां एम आर 5 रोड स्थित नगर पालिक निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में यह कारवाही हुई। इस कार्रवाई के दौरान खुद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पारासर सहित सीएसपी और 7 थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। यहां सबसे पहले शराब बोतलों को फर्श पर जमाया गया उसके बाद पोकलेन मशीन को शराब बोतलों के ऊपर चलाया गया । शराब नष्टी करण की यह कार्यवाही करीब एक घन्टा चली। यहां फर्श पर पानी की तरह शराब बहती हुई दिखाई दे रही थी।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यहां कई वर्षों से अलग-अलग थानों में जप्त शराब रखी हुई थी। न्यायालय से 107 प्रकरणों में आदेश करवाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। यहां 7 थानों द्वारा जप्त 24000 लीटर शराब को नष्ट किया गया है। नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य पुराने जप्त माल को नष्ट करना। इसके साथ ही शराब बंदी के बाद अवैध शराब बेचने और परिवहन करने वालो को सख्त संदेश देना है । यह कार्रवाई आगे भी चरणबद्ध तरीकों से प्रत्येक 15 दिन में की जाएगी। यहां नष्ट की गई शराब में देसी के अलावा अंग्रेजी और हाई क्वालिटी की शराब भी शामिल है।