Ujjain News : महाकाल के दर्शन को पहुंचे KGF फिल्म के सुपरस्टार यश, भस्म आरती में हुए शामिल

centralvoicenews
  • KGF फेम यश पहुंचे महाकाल
  • महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए यश
  • पारंपरिक वेषभूषा में दिखे सुपरस्टार
  • भगवान महाकाल के चरणों में नजर आए यश

उज्जैन | KGF फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बने दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता यश आज सुबह उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया। सोमवार की सुबह उज्जैन में श्रद्धा और स्टारडम का संगम देखने को मिला जब साउथ के सुपरस्टार यश महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे।

तड़के होने वाली भस्म आरती में यश ने पारंपरिक धोती और सोला धारण कर हिस्सा लिया। उनके माथे पर चंदन का तिलक और शांत चेहरा, भक्ति भाव से सराबोर नजर आ रहा था। करीब दो घंटे तक वे मंदिर परिसर में रहे और पूरे श्रद्धा भाव से भगवान महाकाल की आराधना में लीन रहे। इस दौरान उनके साथ उनके कुछ करीबी मित्र भी मौजूद थे, लेकिन यश पूरी तरह भक्त भाव में नजर आए।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment