Ujjain News: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने उज्जैन से जप्त किया

centralvoicenews

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने उज्जैन से जप्त किया,

देवास की चामुंडा माता टेकरी पर लाल बत्ती लगी हुई कार उज्जैन के युवक की निकली,

देवास पुलिस ने देर रात को उज्जैन के विद्या नगर से कार को जब्त किया

जप्त कार में घटना के समय लाल बत्ती और हूटर लगा हुआ था,

पुलिस ने आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद करवाया,

देवास में चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार की आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया था। रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ लालबत्ती और हूटर लगी कारों के काफिले के साथ टेकरी पर पहुंचा। पुजारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी। रुद्राक्ष जिन कारों का काफिला लेकर टेकरी पर पहुंचा था, उनमें से एक कार उज्जैन के युवक की निकली।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवास पुलिस ने कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेड डी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश पिता जवाहर चांदवानी की निकली। जिसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची। एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस कार को जब्त कर ले गई।

कार जप्त करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया की जमानती धारा होने के कारण आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद किया गया है और कार जब्त की गई है। लोकेश की कार में घटना के समय लालबत्ती और हूटर लगा हुआ था।

घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है। लोकेश की फ्रीगंज के एलएम कॉम्पलेक्स में च्वाईस कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment