Ujjain News : पति ने दीवार पर सिर पटककर पत्नी को किया घायल, जमानत पर छूटते ही दी जान से मारने की धमकी

centralvoicenews

उज्जैन | रतलाम निवासी एक महिला पर उसके पति ने बर्बरता से हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान पति ने अस्पताल पहुंचकर फिर से जान से मारने की धमकी दी, जिससे घबराकर परिजन महिला को उज्जैन लेकर आए और चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

 दीवार पर सिर पटककर की मारपीट

मूल रूप से रतलाम की रहने वाली 30 वर्षीय सपना पति रवींद्र, इन दिनों मायके कालापत्थर (उज्जैन) में रह रही है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले ससुराल में सास शांतिबाई से कहासुनी के दौरान पति रवींद्र ने बाल पकड़कर उसका सिर दीवार से जोर से टकरा दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

घटना के बाद सपना ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी पति को गिरफ्तार किया

जमानत पर छूटकर दी धमकी

घटना के दो दिन बाद रवींद्र को जमानत मिल गई। लेकिन जमानत पर छूटते ही उसने अस्पताल में पहुंचकर पत्नी को फिर से जान से मारने की धमकी दी। डरी हुई सपना ने अपने पिता देवीलाल को फोन कर पूरी जानकारी दी

इसके बाद परिजन रतलाम से उज्जैन पहुंचे और सपना को सुरक्षित चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा, खासकर घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में कानून की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सवाल यह है कि एक आरोपी को जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता से सीधे संपर्क करने और उसे धमकी देने का अवसर कैसे मिल गया?

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment