Ujjain News : रामनवमी पर निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन और भंडारा, रविन्द्र पुरी जी ने वक्फ बिल का किया समर्थन

centralvoicenews

सेंट्रल वौइस् , उज्जैन | रामनवमी के पावन अवसर पर उज्जैन के निरंजनी अखाड़े में पारंपरिक कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कन्याओं के पूजन के साथ सनातन परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

कन्या पूजन के साथ हुआ रामनवमी उत्सव

नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी से लेकर रामनवमी तक निरंजनी अखाड़े में प्रतिवर्ष भव्य आयोजन होते हैं। इसी परंपरा के तहत बड़नगर रोड स्थित अखाड़े में कन्याओं को पूजित कर प्रसादी और वस्त्र भेंट किए गए। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ।

रविन्द्र पुरी जी का वक्फ बिल पर समर्थन

कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बातचीत में महामंडलेश्वर रविन्द्र पुरी जी ने सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा:

“वक्फ संपत्ति का सही प्रबंधन जरूरी है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों सिर्फ मुख्यमंत्री बनने की मंशा से वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं।

सनातनी परिवारों को दी चार संतानें पैदा करने की सलाह

रविन्द्र पुरी जी ने अपने वक्तव्य में हिंदू सनातनी परिवारों से चार संतानें पैदा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनमें से एक संतान को संत समाज को समर्पित करें, ताकि सनातन परंपराओं की रक्षा और सेवा निरंतर बनी रहे।

सनातन परंपरा, कन्या पूजन और सामाजिक विमर्श से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए [न्यूज़ ] के साथ।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment