Ujjain News : जन सहभागिता से जल संरक्षण की ओर कदम: क्षीर सागर कुंड पर हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

centralvoicenews

सेंट्रल वॉइस, उज्जैन | माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में जारी जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत उज्जैन में भी जन भागीदारी के साथ व्यापक सफाई और संरक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। शनिवार को उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा क्षीर सागर कुंड की सफाई कर अभियान का प्रभावी आगाज किया गया।

 जनप्रतिनिधियों ने की सहभागिता

अभियान के तहत उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर  मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य रजत मेहता, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष  सुशील श्रीवास की उपस्थिति में सप्तसागर में प्रमुख क्षीर सागर कुंड की सफाई की गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वेच्छा से श्रमदान करते हुए नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

 अभियान का उद्देश्य और कार्य योजना

नगर निगम आयुक्त  आशीष पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जल संरक्षण एवं जल स्रोतों के जीर्णोद्धार हेतु एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। इसके अंतर्गत निम्न प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं:

  • पुराने जल स्रोतों की सफाई एवं मरम्मत

  • रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की स्थापना

  • नदियों में गिरने वाले नालों के शोधन की कार्य योजना

  • हरित विकास हेतु शहरी उद्यानों का चिन्हांकन

  • गर्मियों के मद्देनजर सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था

  • पानी की बर्बादी रोकने हेतु लीकेज पाइपलाइन व टूटे नलों की मरम्मत

 समाज की सहभागिता से बनेगा जन आंदोलन

नगर निगम द्वारा बताया गया कि इस अभियान को केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रखते हुए इसे सामाजिक सहभागिता के माध्यम से जन आंदोलन बनाया जाएगा। इसके तहत स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment