- उज्जैन पुलिस का सराहनीय काम
- 61 लाख रुपए के मोबाइल लोटाये
- फोन पाकर मालिक बोलें थेक्यूंउज्जैन पुलिस द्वारा लोगों के गुम हुये मोबाइल लौटाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर पुलिस ने 327 मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाये। जिनकी कीमत 61 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
आज शाम को पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मिडिया के साथ बातचीत में बताया कि उज्जैन पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइल फोन कों ख़ोजने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।इसी क्रम में आज पुलिस द्वारा 327 मोबाइल ढूंढ कर उनके मूल मालिकों को वापस लौटाये गये। यह मोबाइल महाकाल सवारी या किसी और स्थान पर गिर गये थे। जिन्हें पुलिस ने अपने पोर्टल के माध्यम से ढूंढ निकाला। एसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस एक करोड़ रुपए से अधिक के मोबाइल वापस मालिकों को लौटा चुकी है।इघर फोन पाकर मालिकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
Ujjain News : पुलिस का सराहनीय काम 61 लाख रुपए के मोबाइल लोटाये फोन पाकर मालिक बोलें थेक्यूं

Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment
Leave a comment