उज्जैन | शनिवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन के नागझिरी-दताना मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
Contents
निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देशकलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुसार किया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद जनहित में तीव्र कार्य
निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुसार किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों से तकनीकी बिंदुओं और कार्य की वर्तमान स्थिति पर फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए।
जनहित में तीव्र कार्य
नागझिरी-दताना मार्ग का निर्माण कार्य उज्जैन के बाहरी क्षेत्रों को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन इस कार्य को जनहित और यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से पूरा करवा रहा है।