₹36,800 की अवैध शराब जप्त – आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। थाना नरवर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 63 बल्क लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। जप्त शराब एवं वाहन की कुल कीमत लगभग ₹36,800 आंकी गई है।
घटना विवरण
दिनांक 07.09.2025 को मुखबिर सूचना पर नरवर पुलिस टीम ने हाईवे पर दबिश दी। इस दौरान एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP 13 EZ 6486 पर सवार आरोपी को रोका गया।
आरोपी –
सतीश पिता रामफूल शेर (38 वर्ष), निवासी विष्णुपुरा फ्रीगंज, थाना नीलगंगा उज्जैन।
बरामद शराब व वाहन
-
देशी प्लेन शराब – 250 क्वार्टर (45 लीटर)
-
अंग्रेजी शराब – 12 बॉटल (750-750 एमएल)
-
अंग्रेजी शराब 8 पीएम – 12 बॉटल (750-750 एमएल)
👉 कुल मात्रा : 63 बल्क लीटर
👉 कीमत : लगभग ₹36,800/-
👉 वाहन : एक्टिवा स्कूटी (MP 13 EZ 6486)
आरोपी शराब परिवहन का कोई वैध परमिट/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने शराब एवं वाहन जब्त कर पंचनामा तैयार किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रकरण दर्ज
आरोपी सतीश शेर के खिलाफ अपराध क्रमांक 132/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जब्त शराब व नमूने थाना मालखाना में जमा किए गए हैं।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बल्लू सिंह मंडलोई, सउनि लोकेन्द्र सिंह, प्र.आर. 1334 गोविंद मेघवाल, प्र.आर. 1501 सतीश बार्वे एवं आर. 1813 अर्जुन पटेल की विशेष भूमिका रही।