- बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग,
- उज्जैन के तराना में रोकी गई ट्रेन,
- आग वाले कोच को अलग कर रवाना की गई ट्रेन,
- जनरेटर डिब्बे में आग लगने से कोई जन हानि नही,
अर्पित बोडाना , उज्जैन | शनिवार को उज्जैन के पास तराना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) के एसएलआर (जनरेटर कोच) में अचानक आग लग गई। घटना के समय ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Contents
कांच फोड़कर और पानी डालकर बुझाई गई आग
आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोच की खिड़कियों के कांच फोड़कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए। वहीं रेलवे कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
कोच को अलग कर ट्रेन रवाना
रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आग वाले कोच को ट्रेन से अलग किया और ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी भी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है।