Ujjain News : महिदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – डकैती की योजना बनाते दो आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

centralvoicenews

01/11/2025

महिदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – डकैती की योजना बनाते दो आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


उज्जैन। थाना महिदपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से अवैध धारदार हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की योजना महिदपुर रोड स्थित डॉक्टर बालचंद्र राठौर के घर पर डकैती डालने की थी।

दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना महिदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मेला ग्राउंड, गंगावाड़ी मंदिर के पास बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर के घर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 310(4), 310(5) बीएनएस तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

🔹 गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ हितेश उर्फ पंकज पिता नागुलाल विश्वकर्मा (28 वर्ष) निवासी बैजनाथ, हाल मुकाम बोहरा बाखल, महिदपुर
2️⃣ दलपत सिंह पिता मोहन सिंह पवार (35 वर्ष) निवासी लसूडिया श्रीपथ, हाल राजेंद्र मार्ग, महिदपुर

🔹 जप्त सामग्री:

  • एक नकली पिस्टल
  • एक धारदार चाकू
  • एक लोहे का पाइप
  • एक बांस का डंडा
  • एक थैली जिसमें पाँच काले कपड़े, दस ग्लव्स और लाल मिर्च पाउडर

🔹 सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक एन. बी. सिंह परिहार, उपनिरीक्षक सुखसेन अरियाम, आरक्षक राघव (1435), मोहर सिंह (1864), अखिलेश (290), चालक नारायण (1971), आरक्षक आदिराम (952), प्रवीण (1662) एवं चंद्रभान सिंह (1233) की इस कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Comment