सेंट्रल वॉइस न्यूज़ , उज्जैन। आज सुबह होमगार्ड और तैराकों ने क्षिप्रा नदी में से एक युवक की लाश बाहर निकाली। संभवतः नहाने के दौरान डूब जाने की आंशका जताई जा रही है।
आज सुबह रामघाट पर तैनात होमगार्ड जवानों और क्षिप्रा तैराक दल के तैराकों ने क्षिप्रा नदी में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी। इसके बाद उन्होंने लाश को बाहर निकाला। मृतक के पास से नरेंद्र सेन निवासी भोपाल के नाम का आघार कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि युवक की नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हुई है।

Leave a comment