शाजापुर : लखुन्दर नदी के पुल में गिरा गैस टंकियों से भरा हुआ ट्रक ड्राइवर ट्रक के कांच फोड़ निकला बाहर

centralvoicenews
  • लखुन्दर नदी के पुल में गिरा गैस टंकियों से भरा हुआ ट्रक
  • ड्राइवर ट्रक के कांच फोड़ निकला बाहर
  • इण्डेन की घरेलू गेस की टंकियों से भरा था ट्रक

शाजापुर | जिला मुख्यालय ग्राम जादमी स्तिथ लखुन्दर नदी के पुल में एक ट्रक अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें घरेलू गैस इंडेन की टंकियां भरी हुई थी, ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी का आगे का कांच फोड़कर खुद को बाहर निकाला

यह ट्रक शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के ग्राम जामनेर से इंडेन गैस एजेंसी से खाली गैस की टंकियां लेकर उज्जैन जिले के गैस प्लांट नजरपुर जा रहा था । इसी दौरान पुल की सकड़ी सड़क पर अंधेरे में ट्रक का पहिया पुल के नीचे उतर गया। आपको बता दे इस पुल पर सड़क काफी सकडी है , ओर न ही रेलिंग है और बड़े पुल का निर्माण पिछले 4 साल से चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हुआ जिसके कारण यहां पर आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती है

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment