सेट्रल वॉइस न्यूज़, सतना। रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक युवक सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय करंट की चपेट में आ गया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान प्रिंस चौधरी, निवासी रमना टोला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंस रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रील बना रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आ गया और जोरदार झटके के साथ नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।