रील बनाना पड़ा महंगा
रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील
आरपीएफ ने दो युवकों को पकड़ा
उज्जैन। रेलवे ट्रैक पर रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। आरपीएफ पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आज आरपीएफ पुलिस की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उसकी नजर दो युवकों पर पड़ी,जो प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के साथ मोबाइल से रील बना रहे थे। पुलिस ने जान जोखिम में डालने पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जोनपुर निवासी प्रदीप आसरे और विपिन बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक रील बनाने काम काम करते हैं। जिनके दो यूं ट्यूब चैनल है। जिसके लाखों फॉलोअर्स है। इसके जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। जिससे इन्होंने एक आलीशान मकान तक बनवा लिया है। इन्होंने और ज्यादा फैमस होने के चक्कर में उज्जैन में आकर रील बनाने की योजना बनाई जों इन्हें भारी पड़ गई। फिलहाल दोनों हवालात की हवा खा रहे हैं और अपने फालोवर्स से रेलवे ट्रैक पर रील नहीं बनाने की बात कह रहे है। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने रील बनाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो न्यूज़ देखें –